कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने पार्टीके सीनियर नेता के.हरिप्रसाद को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करने का फैसला किया है। पार्टी के अनुशासन का कथित उल्लंघन करने की शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य हरिप्रसाद को 10 दिन के अंदर अपने आचरण के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा जाएगा। समिति के सदस्य तारिक अनवर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) को विधान परिषद सदस्य एवं कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बी.के.हरिप्रसाद द्वारा पार्टी का अनुशासन भंग किए जाने की शिकायत मिली थी। उन पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने और भाजपा तथा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ नौ सितंबर 2023 को बेंगलुरु में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मंच साझा करने का आरोप है।’’