अमेठी से नामांकन दाखिल करने के दौरान हलफनामे से सामने आई केंद्रीय मंत्री की शौक्षणिक योग्यता पर कांग्रेस ने तंज कसा है। हलफनामे के अनुसार , स्मृति ईरानी 12वीं पास है जबकि इससे पहले तक उनके ग्रेजुएट होने की बात कही गई थी. इसी बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने क्योकिं सास भी कभी बहू थी धाराबाहिक की तर्ज पर क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी कहकर चुटकी ली है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा , एन नया सीरियल आने वाला है क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी। इसकी शुरूआत लाईन होगी - 'क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते है, नए-नए सांचे में ढलते है। एक डीग्री आती है, एक डीग्री जाती है, बनते हलफनामे नए है... क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।'
अमेठी से नामांकन दाखिल करने के दौरान हलफनामे से सामने आई केंद्रीय मंत्री की शौक्षणिक योग्यता पर कांग्रेस ने तंज कसा है। हलफनामे के अनुसार , स्मृति ईरानी 12वीं पास है जबकि इससे पहले तक उनके ग्रेजुएट होने की बात कही गई थी. इसी बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने क्योकिं सास भी कभी बहू थी धाराबाहिक की तर्ज पर क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी कहकर चुटकी ली है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा , एन नया सीरियल आने वाला है क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी। इसकी शुरूआत लाईन होगी - 'क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते है, नए-नए सांचे में ढलते है। एक डीग्री आती है, एक डीग्री जाती है, बनते हलफनामे नए है... क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।'