भारत सरकार ने इस साल 139 पद्म पुरस्कारों की मंजूरी दी है. इनमें 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी की. पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं हैं, जबकि विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के 10 व्यक्ति और 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं.