राज्य में गुटखा (Gutka) और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर बैन लगा दिया गया है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने पान, मसाला खाने और बेचने वालो पर कार्रवाई करने आदेश जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने इस ऐतिहासिक फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मैं युवाओं को मरते नहीं देख सकता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड (Jharkhand) के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है. यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने के लिए क्रांतिकारी पहल है.