महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'वोट जिहाद' जैसे विवादास्पद शब्दों का इस्तेमाल भारत के चुनाव आयोग (ECI) की जांच के दायरे में है. एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया. फिलहाल मामले का विश्लेषण किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ किरण कुलकर्णी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे शब्दों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. कुलकर्णी ने कहा, "ईसीआई आगे की कार्रवाई करने से पहले कानूनी, भाषाई और सामाजिक क्षेत्रों में इसके निहितार्थों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण कर रहा है. हमें 'वोट जिहाद' जैसे शब्दों से बहुत सावधान रहना चाहिए."