58 साल के बाद गांधी की भूमि पर कांग्रेस ने ऐसे समय में अपनी राष्ट्रिय कार्यकारिणी आयोजित की जब जिसकी सरकार है उससे जूडे लोगों ने 30 जनवरी को गांधी निर्वाण के दीन खुद गोडसे बनकर गांधी के पुतले में गोलिया दागी काग्रेस की कार्यकारीणी के बाद अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो जन संबोधन दिया उसमें ये साफ कहा था की एक तरफ गांधी विचार धारा ओर दूसरी तरफ उस विचार धारा को नष्ट करने वाली शक्तिओ के बिच देश की जनता को एक एसी सरकार चुननी है जो गांधी विचारधारा पर आधारीत हो कांग्रेस की आज की कार्यकारीणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होम पिच पर धुवादार बेटिंग कर के उनकी सरकार की विफलताओ को उजागर करके ललकारा की चलो चुनावी जंग के मैदान में दो-दो हाथ हो जाए. कांग्रेस के दो दिग्गज नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को उनकी होम पिंच पर कह दीया की हम राफेल, अंबानी, जीएसटी, 15 लाख, चौकीदार चौर,एयर स्ट्राइक के मुद्दे छोडने वाले नहीं है. इसके साथ साथ राहुल गांधीने प्रधानमंत्री मोदी द्रारा किसानो को 6000 हजार नगद उनको खाते मे जमा करने के समाने नई योजना गारान्टिं मिनिमम इन्कम योजना कांग्रेस की सरकार में लागु करने की योजना कर दी. इस योजना की तहत देश के करोडो परिवारो को हर महिने घर चलाने के लिए कम से कम जितनी राशि की जरूरत हो उतनी रासी दी जाएगी. हाला की उन्होंने यह मिनिमम इन्कम कितनी होगी इसका खुलासा नही किया, लेकिने यह मुद्दा लोगो के मनमे उतर गया तो कांग्रेस कि नैया पार हो सकती है. क्योकी यह एक ऐसी योजना है जिसमे किसानो की तरह करोडो परिवारो को हर महिने तय राशि देने की बात है जो करोडा लोगों को आकर्शित करसकती है. लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके है, एसे मे कांग्रेस राहुल ओर पुरे नेता गण ने भाजपा को ललकारा. आ देखे जरा किसमे कितने हा दम
58 साल के बाद गांधी की भूमि पर कांग्रेस ने ऐसे समय में अपनी राष्ट्रिय कार्यकारिणी आयोजित की जब जिसकी सरकार है उससे जूडे लोगों ने 30 जनवरी को गांधी निर्वाण के दीन खुद गोडसे बनकर गांधी के पुतले में गोलिया दागी काग्रेस की कार्यकारीणी के बाद अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो जन संबोधन दिया उसमें ये साफ कहा था की एक तरफ गांधी विचार धारा ओर दूसरी तरफ उस विचार धारा को नष्ट करने वाली शक्तिओ के बिच देश की जनता को एक एसी सरकार चुननी है जो गांधी विचारधारा पर आधारीत हो कांग्रेस की आज की कार्यकारीणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होम पिच पर धुवादार बेटिंग कर के उनकी सरकार की विफलताओ को उजागर करके ललकारा की चलो चुनावी जंग के मैदान में दो-दो हाथ हो जाए. कांग्रेस के दो दिग्गज नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को उनकी होम पिंच पर कह दीया की हम राफेल, अंबानी, जीएसटी, 15 लाख, चौकीदार चौर,एयर स्ट्राइक के मुद्दे छोडने वाले नहीं है. इसके साथ साथ राहुल गांधीने प्रधानमंत्री मोदी द्रारा किसानो को 6000 हजार नगद उनको खाते मे जमा करने के समाने नई योजना गारान्टिं मिनिमम इन्कम योजना कांग्रेस की सरकार में लागु करने की योजना कर दी. इस योजना की तहत देश के करोडो परिवारो को हर महिने घर चलाने के लिए कम से कम जितनी राशि की जरूरत हो उतनी रासी दी जाएगी. हाला की उन्होंने यह मिनिमम इन्कम कितनी होगी इसका खुलासा नही किया, लेकिने यह मुद्दा लोगो के मनमे उतर गया तो कांग्रेस कि नैया पार हो सकती है. क्योकी यह एक ऐसी योजना है जिसमे किसानो की तरह करोडो परिवारो को हर महिने तय राशि देने की बात है जो करोडा लोगों को आकर्शित करसकती है. लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके है, एसे मे कांग्रेस राहुल ओर पुरे नेता गण ने भाजपा को ललकारा. आ देखे जरा किसमे कितने हा दम