भारतीय तटरक्षक बल (The Indian Coast Guard)ने रविवार को गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (NCB) के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की. टीम ने गुजरात तट पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव पकड़ी. नाव में 600 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 86 किलोग्राम दवाएं थीं. पाकिस्तानी नाव के 14 क्रू सदस्यों को भी कस्टडी में लिया गया है. खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए तटरक्षक बल ने क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थों की तस्करी सिंडिकेट पर कार्रवाई शुरू कर दी है.