दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी की बड़ी मीटिंग बुलाई है। इसमें पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है। बैठक के बाद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर शाम को सीएम रोड शो करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है, उसे कब्जा मुक्त कराएंगे। सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी। आज सेना को रोका जा रहा है। हम अग्निवीर योजना को बंद करेंगे। उन्होंने छठी गारंटी किसानों को दी। उन्होंने कहा किसानों को उसकी फसल का पूरा दाम मिलेगा। सातवीं गांरटी केजरीवाल ने दी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। मोदी की गारंटी पर विश्वास करना या केजरीवाल की गारंटी पर करना है ये जनता का फैसला है। उन्होंने 15 लाख रुपये खाते में देने की गारंटी दी थी। उन्होंने कहा दो करोड़ रोजगार देंगे, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे, 2022 तक किसानों की इनकम डबल हो जाएगी। 2022 तक इस देश के हर घर में बिजली का इंतजाम हो जाएगा। 100 स्मार्ट सिटी की मोदी जी गारंटी दी थी। लेकिन उन्होंने एक भी गांरटी पूरी नहीं की। इसके पहले केजरीवाल ने बिजली मुफ्त की गारंटी दी, हमने घर-घर बिलजी दी, मोहल्ला क्लिनिक का वादा किया। हमने सब गारंटी पूरी की।