प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर कहा कि 'स्वच्छ भारत मिशन' इस सदी का दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल आंदोलन है, जिसे लोग कई वर्षों बाद भी याद रखेंगे. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने जन भागीदारी और जन नेतृत्व के प्रदर्शन के माध्यम से लोगों की ऊर्जा को प्रतिबिंबित किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन करोड़ों भारतीयों की निस्वार्थ प्रतिबद्धता का प्रतीक है और पिछले 10 वर्षों में करोड़ों भारतीयों ने इस मिशन को अपनाया है और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है.