कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी बीएम पार्वती को बड़ी राहत देते हुए लोकायुक्त पुलिस ने कथित मुडा भूमि घोटाला मामले में उन्हें क्लीन चिट देने की तैयारी कर ली है. मामले में शिकायतकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को बुधवार को भेजे गए नोटिस में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जांच में सीएम सिद्धारमैया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है.