मेरे प्रिय बापू आपको नमस्कार! बापू आपको आपकी 150 वी जन्म जयंती की शुभेच्छा. मेरे प्यारे बापू जब आप थे तब अहिंसा थी लेकिन अब हिंसा बढ़ गई. मेरे प्यारे बापू आपको पता है! नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की निति लागू की. सम्पूर्ण देश स्वच्छ रहे. लेकिन कई लोग शहर, रोड, गलियों को स्वच्छ नहीं रखते. मेरे प्यारे बापू आप कहां हो! आप जब आओंगे तब हम साथ मिल कर देश को स्वच्छ बनाएँगे. अगर आप होते तो देश कितना आगे होता, आप हमारे साथ आओं तो हम सब मिल कर देश को स्वच्छ बनाएँगे और देश को आगे बढाएँगे, हम सब देश को स्वच्छ रखेंगे. नमस्कार !!
बता दें की यह पत्र भावनगर की रहने वाली और कक्षा 8 में पढाई करती छात्रा गोहिल सेजलबा ने साबरमती आश्रम स्मारक ट्रस्ट को लिखा है और आश्रम ने यह पत्र फ्रेम कर PM मोदी को भेट किया है.
मेरे प्रिय बापू आपको नमस्कार! बापू आपको आपकी 150 वी जन्म जयंती की शुभेच्छा. मेरे प्यारे बापू जब आप थे तब अहिंसा थी लेकिन अब हिंसा बढ़ गई. मेरे प्यारे बापू आपको पता है! नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की निति लागू की. सम्पूर्ण देश स्वच्छ रहे. लेकिन कई लोग शहर, रोड, गलियों को स्वच्छ नहीं रखते. मेरे प्यारे बापू आप कहां हो! आप जब आओंगे तब हम साथ मिल कर देश को स्वच्छ बनाएँगे. अगर आप होते तो देश कितना आगे होता, आप हमारे साथ आओं तो हम सब मिल कर देश को स्वच्छ बनाएँगे और देश को आगे बढाएँगे, हम सब देश को स्वच्छ रखेंगे. नमस्कार !!
बता दें की यह पत्र भावनगर की रहने वाली और कक्षा 8 में पढाई करती छात्रा गोहिल सेजलबा ने साबरमती आश्रम स्मारक ट्रस्ट को लिखा है और आश्रम ने यह पत्र फ्रेम कर PM मोदी को भेट किया है.