तेलंगाना में भुवनगिरी जिले के रमन्नापेट में शुक्रवार को 8वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का पटरी पर कटा हुआ शव मिला. पुलिस का दावा है कि छात्र चरण एक छात्रा से मॉनिटर का चुनाव हार गया था. लिहाजा, उसने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली.
छात्र की मां विजयालक्ष्मी ने बताया- 16 जुलाई को उसके स्कूल में मॉनिटर के चुनाव हुए थे. वह पांच-छह वोट के अंतर से चुनाव हारा, इससे थोड़ा परेशान था. गुरुवार को स्कूल के बाद मैं उससे मिली थी. वह बहुत डल दिख रहा था. जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं आया तो हमने उसकी खोज शुरू की थी.
DCP नारायण रेड्डी ने कहा- वह गुरुवार से लापता था. चरण भोंगिर के कृष्णादेवी टैलेंट स्कूल में पढ़ता था. अगर छात्र के माता-पिता स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी.
तेलंगाना में भुवनगिरी जिले के रमन्नापेट में शुक्रवार को 8वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का पटरी पर कटा हुआ शव मिला. पुलिस का दावा है कि छात्र चरण एक छात्रा से मॉनिटर का चुनाव हार गया था. लिहाजा, उसने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली.
छात्र की मां विजयालक्ष्मी ने बताया- 16 जुलाई को उसके स्कूल में मॉनिटर के चुनाव हुए थे. वह पांच-छह वोट के अंतर से चुनाव हारा, इससे थोड़ा परेशान था. गुरुवार को स्कूल के बाद मैं उससे मिली थी. वह बहुत डल दिख रहा था. जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं आया तो हमने उसकी खोज शुरू की थी.
DCP नारायण रेड्डी ने कहा- वह गुरुवार से लापता था. चरण भोंगिर के कृष्णादेवी टैलेंट स्कूल में पढ़ता था. अगर छात्र के माता-पिता स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी.