चीन ने हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में कई सिस्मोमीटर लगाने में सफलता हासिल की है. इन सिस्मोमीटर का इस्तेमाल भूकंप के मापन, ज्वालामुखी के फटने या विस्फोटकों के इस्तेमाल का पता लगाने में किया जा सकेगा.
ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, चीन की 49वीं ऑसन एक्सपीडिशन टीम ने रविवार को ऐसे कई सिस्मोमीटर लगाए हैं और पांच अन्य सिस्मोमीटर आगे भी लगाए जाने हैं.
चीन ने हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में कई सिस्मोमीटर लगाने में सफलता हासिल की है. इन सिस्मोमीटर का इस्तेमाल भूकंप के मापन, ज्वालामुखी के फटने या विस्फोटकों के इस्तेमाल का पता लगाने में किया जा सकेगा.
ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, चीन की 49वीं ऑसन एक्सपीडिशन टीम ने रविवार को ऐसे कई सिस्मोमीटर लगाए हैं और पांच अन्य सिस्मोमीटर आगे भी लगाए जाने हैं.