Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-02-21 19:27:12

पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना रुपईडीहा पुलिस को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की भारत से तस्करी कर कुछ बच्चे बाल श्रम को नेपाल ले जाये जाने वाले है इस सूचना को गंभ्भीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी निरीक्षक बिपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भारत नेपाल चेक पोस्ट पर तैनात एस.एस.बी. कर्मचारी मु.आरक्षी सतनाम सिह, सा. आरक्षी मोहन . मा. सा. आ. ऊषा प्रकाश व मा.आ.सा. सुहाना चडार तथा देहात छळव् की तरफ से बूथ पर कार्यरत पवन कुमार तथा देवेश अवस्थी को दी गई । ैैठ ओर छळव् की तरफ से भारत नेपाल चेक पोस्ट पर गहन नजर रखी गई तभी समय लगभग 18.25 बजे 15 व्यक्तियों का एक समूह चेक पोस्ट पर पहुचा सभी से पूछताछ की कार्यवाही की गयी तथा उम्र को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड मागां गया जिसमे से 04 बच्चो के पास आधार कार्ड नही था संदेह होने पर इनको तथा बच्चो को अपने कब्जे मे लिया गया पूछताछ में सभी ने अपना नाम क्रमशः करन 12वर्ष पुत्र चंद्रभाल नि 0नंहुआ निघासन लखीमपुर, अर्जुन 13वर्ष पुत्र चंद्रभाल निवासी लखीमपुर, नागेश 14वर्ष पुत्र राम नरेश गौतम लखीमपुर, तथा सुनील 13वर्ष पुत्र परमेश्वर निवासी निघासन लखीमपुर बताया जिन हे जनपद लखीमपुर के ग्राम बिहारी पुरवा निवासी 25 वर्षीय हरेराम पुत्र छोटे लाल व जनपद सीतापुर के लहरपुर निवासी 43 वर्षीय विनोद चैरसिया पुत्र नत्थु राम को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने बताया की इनको बाल श्रम कराने पोखरा नेपाल प्लाईबुड आरा मशीन फैक्ट्री, हिमालिया मंलगवा वार्ड न. 04 जिला सरलाई राष्ट्र नेपाल ले जा रहा हूं।

Courtesy: GNS

पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना रुपईडीहा पुलिस को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की भारत से तस्करी कर कुछ बच्चे बाल श्रम को नेपाल ले जाये जाने वाले है इस सूचना को गंभ्भीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी निरीक्षक बिपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भारत नेपाल चेक पोस्ट पर तैनात एस.एस.बी. कर्मचारी मु.आरक्षी सतनाम सिह, सा. आरक्षी मोहन . मा. सा. आ. ऊषा प्रकाश व मा.आ.सा. सुहाना चडार तथा देहात छळव् की तरफ से बूथ पर कार्यरत पवन कुमार तथा देवेश अवस्थी को दी गई । ैैठ ओर छळव् की तरफ से भारत नेपाल चेक पोस्ट पर गहन नजर रखी गई तभी समय लगभग 18.25 बजे 15 व्यक्तियों का एक समूह चेक पोस्ट पर पहुचा सभी से पूछताछ की कार्यवाही की गयी तथा उम्र को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड मागां गया जिसमे से 04 बच्चो के पास आधार कार्ड नही था संदेह होने पर इनको तथा बच्चो को अपने कब्जे मे लिया गया पूछताछ में सभी ने अपना नाम क्रमशः करन 12वर्ष पुत्र चंद्रभाल नि 0नंहुआ निघासन लखीमपुर, अर्जुन 13वर्ष पुत्र चंद्रभाल निवासी लखीमपुर, नागेश 14वर्ष पुत्र राम नरेश गौतम लखीमपुर, तथा सुनील 13वर्ष पुत्र परमेश्वर निवासी निघासन लखीमपुर बताया जिन हे जनपद लखीमपुर के ग्राम बिहारी पुरवा निवासी 25 वर्षीय हरेराम पुत्र छोटे लाल व जनपद सीतापुर के लहरपुर निवासी 43 वर्षीय विनोद चैरसिया पुत्र नत्थु राम को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने बताया की इनको बाल श्रम कराने पोखरा नेपाल प्लाईबुड आरा मशीन फैक्ट्री, हिमालिया मंलगवा वार्ड न. 04 जिला सरलाई राष्ट्र नेपाल ले जा रहा हूं।

Courtesy: GNS

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया