छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी यह तो चुनाव के बाद ही तय होगा। हालांकि रविवार की शाम तक भाजपा के कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर रोड शो किया और लोगों को संबोधित किया। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ पहुंची थीं। यहां उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि अब चुनाव प्रचार बंद हो गए हैं और कल वोटिंग की जाएगी।