अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम (Lander Vikram) के लैंडिग साइट की तस्वीरें जारी की है. तस्वीरों के आधार पर नासा का कहना है कि विक्रम की चांद के सतह पर हार्ड लैंडिंग हुई थी. यानी विक्रम ने काफी ज्यादा स्पीड से चंद्रमा के साउथ पोल में लैंड किया. नासा ने विक्रम की फिलहाल कोई तस्वीर जारी नहीं की है. लेकिन उसने भरोसा दिलाया है कि अक्टूबर में वो कुछ और तस्वीरें जारी कर सकता है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम (Lander Vikram) के लैंडिग साइट की तस्वीरें जारी की है. तस्वीरों के आधार पर नासा का कहना है कि विक्रम की चांद के सतह पर हार्ड लैंडिंग हुई थी. यानी विक्रम ने काफी ज्यादा स्पीड से चंद्रमा के साउथ पोल में लैंड किया. नासा ने विक्रम की फिलहाल कोई तस्वीर जारी नहीं की है. लेकिन उसने भरोसा दिलाया है कि अक्टूबर में वो कुछ और तस्वीरें जारी कर सकता है.