गुजरात में चांदीपुरा वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ता देख लोग डरे हुए हैं. राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी वायरस को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. सोमवार को गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में चांदीपुरा वायरस से छह लोगों की मौत हो गई, जिससे आसपास के राज्यों में भी चांदीपुरा वायरस वायरस को लेकर दहशत बढ़ गई है. कुछ साल पहल कोरोना वायरस का दंश झेल चुके काफी लोग अब 'वायरस' शब्द को सुनकर ही दहशत में आ जाते हैं. हालांकि, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चांदीपुरा वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क जरूर रहने की जरूतर है. वैसे बता दें कि चांदीपुरा वायरस का सबसे पहला मामला गुजरात में नहीं बल्कि सालों पहले महाराष्ट्र में सामने आया था. हालांकि, इसका नाम 'चांदीपुरा वायरस' है.