Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2025-03-10 09:39:07

तोष करना पड़ गया. बीते रविवार (9 मार्च) को इन दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए और भारत ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया.

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम 2002 और 2013 के बाद 2025 में अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद टीम इंडिया को विजेता के रूप में कितनी प्राइज मनी मिली है. इसके साथ ही उपविजेता टीम ने कितनी प्राइस मनी जीती है. तो आइए सभी टीमों की प्राइस मनी के बारे मं जानते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीता है. इसके बाद भारतीय टीम मालामाल हो गई है. विजेता टीम पर करोड़ों की बारिश हुई है. टीम इंडिया को आईसीसी ने 19.45 करोड़ रुपए की प्राइस मनी दी है. भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी थमाने से पहले प्राइज मनी का चेक थमाया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उपविजेता भी खाली हाथ घर नहीं लौटी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को उपविजेता टीम होने के तौर पर 9.72 करोड़ रुपए इनाम के रूप में दिए गए हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन वह भारतीय टीम के आगे कमजोर पड़ गई और ट्रॉफी गंवा बैठी.
इसके साथ ही चैंपियंस सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों (ऑस्ट्रेलिया- दक्षिण अफ्रीका) को 4.87 करोड़ रुपये मिलेंगे. पांचवें और छठे (अफगानिस्तान-बांग्लादेश) नंबर की टीम को 3.04 करोड़, सातवें और आठवें (पाकिस्तान-इंग्लैंड) नंबर की टीम को 1.22 करोड़ रूप दिए जाएंगे. कुल पुरस्कार राशि में 2017 के संस्करण से 53 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया