केंद्र ने शनिवार को मणिपुर के मैतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य मैतेई और कुकी के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाना तथा मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए रोडमैप तैयार करना था. बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दोनों समुदायों के बीच मेल-मिलाप कराने पर भी जोर दिया गया.