केंद्र सरकार ने अमेज़ॅन (Amazon) को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें ई-कॉमर्स दिग्गज पर 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' के नाम पर साधारण मिठाइयों की बिक्री का आरोप है. Amazon पर राम मंदिर प्रसाद बेचने का आरोप है, जबकि अयोध्या राम मंदिर ने ऐसा कोई प्रसाद नहीं भेजा है. ई-कॉमर्स साइट यह कार्रवाई कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के जवाब में की गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अमेज़ॅन अयोध्या में अभी तक उद्घाटन होने वाले राम मंदिर के "प्रसाद" की आड़ में मिठाई बेचकर उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहा है.