अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. नबम तुकी पर भ्रष्टाचार, चीटिंग और जालसाजी के आरोप हैं. सीबीआई ने उनके भाई नबम तगम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नबम तुकी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से साल 2003 में 3.20 करोड़ के एक सरकारी प्रोजेक्ट को अपने भाई को सौंप दिया था.
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यह केस सीबीआई को सौंपा था. नबम तुकी 2011 से 2016 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. अधिकारियों ने बताया कि नबम तुकी के भाई को एन.एन ओसिक ने 30 लाख रुपए रिश्वत दी थी, यह उनके (नबम तगम) इटानगर स्थित यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में क्रेडिट हुए थे.
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. नबम तुकी पर भ्रष्टाचार, चीटिंग और जालसाजी के आरोप हैं. सीबीआई ने उनके भाई नबम तगम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नबम तुकी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से साल 2003 में 3.20 करोड़ के एक सरकारी प्रोजेक्ट को अपने भाई को सौंप दिया था.
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यह केस सीबीआई को सौंपा था. नबम तुकी 2011 से 2016 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. अधिकारियों ने बताया कि नबम तुकी के भाई को एन.एन ओसिक ने 30 लाख रुपए रिश्वत दी थी, यह उनके (नबम तगम) इटानगर स्थित यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में क्रेडिट हुए थे.