सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान सरस्वती विहार के मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को फांसी की सजा देने की मांग की है. इस मामले में शिकायतकर्ता की ओर से भी सज्जन कुमार को फांसी की सजा देने की मांग की गई. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सज्जन कुमार की सजा पर अगली सुनवाई 21 फरवरी को करने का आदेश दिया है.