केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, ट्राई के सीनियर अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित एक केबल ऑपरेटर से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगे और उसे स्वीकार किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.