राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग से जुड़े छह अधिकारियों की गिरफ्तारी से सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छह अधिकारियों को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने यह कार्रवाई तब की है जब दिल्ली में विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार हुई है. आम आदमी पार्टी की हार के बाद की गई पहली बड़ी प्रशासनिक जांच मानी जा रही है. परिवहन विभाग दिल्ली सरकार के अधीन आता है.