केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत से संबंधित एक मामले में तिरुपति जीएसटी कमिश्नरेट के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर निरीक्षक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने 17 दिसंबर को चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें सहायक आयुक्त, अधीक्षक और निरीक्षक शामिल हैं. ये सभी तिरुपति जीएसटी कमिश्नरेट में केंद्रीय कर आयुक्त के कार्यालय के हैं. उन पर चित्तूर स्थित निजी फर्म के प्रतिनिधि और अज्ञात सार्वजनिक और निजी व्यक्तियों पर निजी कंपनी और अन्य पक्षों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए लोक सेवकों से रिश्वत मांगने और रिश्वत देने का आरोप है.