आखिरकार फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत में घुसने के आरोप में पकड़े गए अहमद अल मक्की को अब देश के सबसे बड़े डिटेंशन सेंटर गोलपाड़ा में रखा जाएगा. यह डिटेंशन सेंटर असम में है और देश में मौजूद चार डिटेंशन सेंटर में सबसे बड़ा है. 10 साल पहले ग्वालियर पुलिस ने पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया से अहमद अल मक्की नामक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा था.