समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरूवार को कहा कि चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है. अखिलेश ने महागठबंधन के कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज और प्रतापगढ से प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित सजसभा में कहा, चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है.
सपा अध्यक्षने कहा कि मोदी की पोल खुल गयी है. चाय वाले अबकी बार चौकीदार बनकर आये है. जो किसी लायक नही है. वे भी चौकीदार के समर्थक है. उन्होने कहा कि चौकीदार के साथ उत्तर प्रदेश में ठोको नीति चलाने वाले को भी बाहर करना है. ठोको नीति के कारण ही पुलिस के लोग अपमानित हो रहे है. चौकीदार, ठोकीदार की इस चुनाव में पता नहीं चला तो धमकिदार का पता कहा चलागा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरूवार को कहा कि चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है. अखिलेश ने महागठबंधन के कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज और प्रतापगढ से प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित सजसभा में कहा, चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है.
सपा अध्यक्षने कहा कि मोदी की पोल खुल गयी है. चाय वाले अबकी बार चौकीदार बनकर आये है. जो किसी लायक नही है. वे भी चौकीदार के समर्थक है. उन्होने कहा कि चौकीदार के साथ उत्तर प्रदेश में ठोको नीति चलाने वाले को भी बाहर करना है. ठोको नीति के कारण ही पुलिस के लोग अपमानित हो रहे है. चौकीदार, ठोकीदार की इस चुनाव में पता नहीं चला तो धमकिदार का पता कहा चलागा