दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के रात एक इमारत ढह गई. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंच चुकी है. राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत ढही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में दर्जन से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं.