संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवां दिन है. संसद का कामकाज रेलवे और मणिपुर के बजट पर केंद्रित रहने की उम्मीद है. लोकसभा में जहां रेलवे की अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी, वहीं राज्यसभा में मणिपुर बजट पर चर्चा हो सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में मणिपुर बजट पर चर्चा का जवाब दे सकती हैं. जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा में रेलवे के लिए अनुदान की मांग पर चर्चा का जवाब देंगे.
लोकसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ. इसकी सफलता में लोगों का योगदान है. मैं देशभर के श्रद्धालुओं को, यूपी की जनता, विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के दर्शन किए. दुनिया ने महाकुंभ के रूप में भारत का विराट स्वरूप देखा. दुनिया हमारी संस्कृति को आत्मसात कर रही है.
पीएम ने कहा कि ये उमंग और उत्साह यहीं तक सीमित नहीं था. बीते सप्ताह मैं मॉरीशस में था, मैं त्रिवेणी से महाकुंभ के समय का पावन जल लेकर गया था. जब उस पवित्र जल को मॉरीशस के गंगा तलाब में अर्पित किया गया, तब वहां श्रद्धा, आस्था और उत्सव का माहौल था, जो देखते ही बनता था. यह दिखाता है कि हमारी परंपरा, हमारी संस्कृति, हमारे संस्कारों को आत्मसात करने की भावना कितनी प्रबल हो रही है.