पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो को सुप्रीम कोर्ट ने जन्मदिन पर बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका का निपटारा कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री रहते हुए 2009 में सरकारी बजट से हाथियों की मूर्ति स्थापित करने और व्यक्तिगत महिमामंडन पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के खर्च की जांच के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी. न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने अधिवक्ता रविकांत और सुकुमार द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी भी की.