इस साल का लगभग आखिरी फीचर फोन बीएसएनएल ने लॉन्च किया है. ये काफी सस्ता फीचर फोन है. पब्लिक टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनल का नाम भी सस्ते फोन लाने वाली कंपनियों की इस कड़ी में शामिल हो गया है. बीएसएनएल ने डीटेल के साथ साझेदारी में डीटेल D1 फोन लॉन्च किया है. जिसकी इफेक्टिव कीमत 499 रुपये है.
साथ ही जियो और एयरटेल के फोन की तरह बीएसएनएल डीटेल D1 वॉयस कॉल और डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं. इस फोन को खरीदने वाले को बीएसएनएल की सिम दी जाएगी और पहले रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिन की होगी. डीटेल D1 153 रुपये के प्लान के साथ आएगा और ये प्लान की कीमत 499 रुपये में होगी. यानि 499 में ही 153 रुपयेका प्लान भी मिलेगा.
इस साल का लगभग आखिरी फीचर फोन बीएसएनएल ने लॉन्च किया है. ये काफी सस्ता फीचर फोन है. पब्लिक टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनल का नाम भी सस्ते फोन लाने वाली कंपनियों की इस कड़ी में शामिल हो गया है. बीएसएनएल ने डीटेल के साथ साझेदारी में डीटेल D1 फोन लॉन्च किया है. जिसकी इफेक्टिव कीमत 499 रुपये है.
साथ ही जियो और एयरटेल के फोन की तरह बीएसएनएल डीटेल D1 वॉयस कॉल और डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं. इस फोन को खरीदने वाले को बीएसएनएल की सिम दी जाएगी और पहले रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिन की होगी. डीटेल D1 153 रुपये के प्लान के साथ आएगा और ये प्लान की कीमत 499 रुपये में होगी. यानि 499 में ही 153 रुपयेका प्लान भी मिलेगा.