तेलंगाना विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही हफ्तों का समय बाकी है और यही वजह है कि राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया था। बता दें कि पार्टी ने हनुमंत राव को तो टिकट दे दिया था, लेकिन अपने बेटे के लिए टिकट की उनकी मांग को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। हनुमंत के इस्तीफे को बीआरएस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।