ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के पायलटों ने दुनिया भर में हड़ताल (Strike) कर दी है. माना जा रहा है कि एयरलाइन के सभी विमान अगले दो दिन तक उड़ान नहीं भर पाएंगे. पायलटों की सोमवार से शुरू की गई 48 घंटे की हड़ताल के कारण तीन लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह ब्रिटिश एयरवेज के इतिहास में पायलटों की पहली हड़ताल है. बता दें कि ब्रिटेन की सबसे बड़ी एयरलाइंस और इसके 4,300 पायलटों के बीच वेतन वृद्धि को लेकर पिछले नौ महीने से विवाद चल रहा है. ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (BALPA) ने एयरलाइंस की ओर से की गई 11.5 फीसदी वेतन वृद्धि पर एतराज जताया था. ब्रिटिश एयरवेज की सोमवार की 850 उड़ानें रद्द हो गई हैं. एक अनुमान के मुताबिक, सामान्य तौर पर एयरलाइन 48 घंटे में 1,700 उड़ानें लेती है.
ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के पायलटों ने दुनिया भर में हड़ताल (Strike) कर दी है. माना जा रहा है कि एयरलाइन के सभी विमान अगले दो दिन तक उड़ान नहीं भर पाएंगे. पायलटों की सोमवार से शुरू की गई 48 घंटे की हड़ताल के कारण तीन लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह ब्रिटिश एयरवेज के इतिहास में पायलटों की पहली हड़ताल है. बता दें कि ब्रिटेन की सबसे बड़ी एयरलाइंस और इसके 4,300 पायलटों के बीच वेतन वृद्धि को लेकर पिछले नौ महीने से विवाद चल रहा है. ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (BALPA) ने एयरलाइंस की ओर से की गई 11.5 फीसदी वेतन वृद्धि पर एतराज जताया था. ब्रिटिश एयरवेज की सोमवार की 850 उड़ानें रद्द हो गई हैं. एक अनुमान के मुताबिक, सामान्य तौर पर एयरलाइन 48 घंटे में 1,700 उड़ानें लेती है.