प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ कांग्रेस पार्टी की समझ से परे है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बीआर आंबेडकर के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि समाज सुधारक के प्रति पार्टी की नापसंदगी दस्तावेजों में दर्ज है.
राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " कांग्रेस के मन में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति कितना गुस्सा और नफरत थी. उन्होंने कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के लायक नहीं समझा, लेकिन आज मजबूरी में उन्हें 'जय भीम' का नारा लगाना पड़ रहा है..."