भारत में होंडा की सबसे लोकप्रिय कार में से एक Honda Civic लंबे अरसे के बाद कमबैक के लिए तैयार है. होंडा कार्स इंडिया ने 2013 में गिरती डिमांड के चलते Civic को मार्केट से हटा लिया था और कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. नई सिविक की पहली झलक Indian Auto Expo 2018 में देखने को मिली थी. और अब मार्च, 2019 तक ये लॉन्च हो सकती है.बुकिंग शुरू- सिडान क्लास Civic के लुक्स और स्टाइलिंग के बहुत से फैंस हैं और लोगों को काफी समय से इस कार के नए मॉडल का इंतजार था. इसे देखते हुए कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है. होंडा के डीलर्स 51,000 रुपये में सिविक की बुकिंग कर रहे हैं.
भारत में होंडा की सबसे लोकप्रिय कार में से एक Honda Civic लंबे अरसे के बाद कमबैक के लिए तैयार है. होंडा कार्स इंडिया ने 2013 में गिरती डिमांड के चलते Civic को मार्केट से हटा लिया था और कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. नई सिविक की पहली झलक Indian Auto Expo 2018 में देखने को मिली थी. और अब मार्च, 2019 तक ये लॉन्च हो सकती है.बुकिंग शुरू- सिडान क्लास Civic के लुक्स और स्टाइलिंग के बहुत से फैंस हैं और लोगों को काफी समय से इस कार के नए मॉडल का इंतजार था. इसे देखते हुए कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है. होंडा के डीलर्स 51,000 रुपये में सिविक की बुकिंग कर रहे हैं.