बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नोटिस जारी किया. अदालत ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित गड़बड़ी के मामले में जवाब पेश करने को कहा है.
फडणवीस ने 2024 का विधानसभा चुनाव नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की. कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडधे ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर कर फडणवीस की जीत को चुनौती दी है. प्रफुल्ल गुडधे का आरोप है कि चुनाव प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया गया.