बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान उस समय घायल हो गए जब एक लुटेरे ने बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब अभिनेता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे.