Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2024-01-13 13:18:21

गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आखिरकार 11वें दिन पुलिस को दिव्या का शव फतेहाबाद टोहाना के पास नहर में मिल गया। शव 10 दिन तक पानी में रहने के चलते पहचानने लायक नहीं था लेकिन कंधे के नीचे बने टैटू से उसकी पहचान हुई। शनिवार को पुलिस को एक अन्य बड़ी कामयाबी केस में मिली है।

मॉडल रही दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के नहर से बरामद हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिव्या की लाश टोहना के नहर से मिला है. लाश दिव्या की ही है इसकी शिनाख्त खुद दिव्या के घर वालों ने की है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस आरोपी बलराज की निशानदेही पर शव को बरामद किया है. पुलिस की 6 टीमें इस केस पर काम कर रही थी. 

नई दिल्ली: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आखिरकार 11वें दिन पुलिस को दिव्या का शव फतेहाबाद टोहाना के पास नहर में मिल गया। शव 10 दिन तक पानी में रहने के चलते पहचानने लायक नहीं था लेकिन कंधे के नीचे बने टैटू से उसकी पहचान हुई। शनिवार को पुलिस को एक अन्य बड़ी कामयाबी केस में मिली है। जिसमें क्राइम ब्रांच ने रोहतक से प्रवेश नामक युवक को अरेस्ट किया है। इसी ने मुख्य आरोपी अभिजीत को अवैध हथियार मुहैया कराया था। प्रवेश से पूछताछ के बाद अभिजीत के ठिकानों पर रेड कर 2 अवैध पिस्टल और 40 गोलियां बरामद की गई हैं, लेकिन दिव्या की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल अब तक बरामद नहीं हो सकी है। हाई प्रोफाइल मर्डर केस के पांच बड़े अपडेट पढ़िए।

10 दिनों तक पानी में डूबे रहने से दिव्या के शव की हालत बेहत खराब थी। जिस किसी ने भी दिव्या की लाश देखी उसकी रूह तक कांप गई। जानकारी के मुताबिक, दिव्या के पीठ और हाथ पर टैटू बना हुआ है जिससे उसकी मां ने उसे पहचान लिया और यह साबित हो गया कि नहर में पड़ा ये शव दिव्या पाहुजा का ही है। 2 जनवरी को दिव्या की हत्या की गई थी और 4 जनवरी को उसके शव को पटियाला की नहर में फेंक दिया था।

रोहतक से अरेस्ट किए गए छठे आरोपी प्रवेश को पकड़ पुलिस ने केस में बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्रवेश ने बताया कि वह पहले अभिजीत का पीएसओ (प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर) रह चुका है। उसने अभिजीत को 3 पिस्टल व काफी गोलियां दी थीं। जिसके बाद अभिजीत के ठिकानों पर रेड कर 2 अवैध पिस्टल और 40 गोलियां क्राइम ब्रांच ने बरामद की हैं। अभिजीत को अवैध हथियार रखने का शौक था और इसी क्रम में उस पर दिल्ली में आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज हो चुका है। केस में अब तक दिव्या की हत्या में प्रयोग किया गया हथियार बरामद न होना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी होटल व्यवसायी अभिजीत सिंह के गुर्गे बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि उन लोगों ने शव को पटियाला के आसपास एक नहर में फेंका है।

दिव्या पाहुजा की लाश को तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी। इसमें 25 सदस्य शामिल थे। इस टीम ने गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर खनौरी बॉर्डर तक नहर में लाश को तलाशने का काम किया था। गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोपी बलराज गिल को गुरुवार को कोलकाता हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। वह पंजाब के पटियाला बस स्टैंड के पास अपनी कार छोड़ने के बाद लापता हो गया था। उससे हुई पूछताछ के दौरान पता चला था कि मॉडल का शव कहां ठिकाने लगाया गया है। इस केस में एक अन्य आरोपी रवि बंगा अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है।

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया