Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-07-06 19:15:51

अब मुंबई में अपनी कार पार्क करने से पहले 100 बार सोचिए गा. क्योंकि अब यदि मुंबई में आपने नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी की है तो आप पर 5 हजार से लेकर 23 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. कार के लिए ये जुर्माना अधिकतम 15000 है. बता दें कि ये नए नियम रविवार से ही लागू किए जा रहे हैं. नियम पब्लिक पार्किंग स्पॉट के और 20 बेस्ट डिपो के 500 मीटर के दायरे में लागू माना जाएगा.

जुर्माने में गलत पार्किंग के साथ ही वाहन को उठा कर ले जाने का खर्च भी शामिल होगा. दो पहिया वाहनों की बात की जाए तो यह 5 हजार से 8300 रुपये होगा, वहीं बड़े वाहनों के संबंध में यह 15 हजार से 23250 रुपये तक होगा. छोटे वाहनों के लिए जुर्माना 11 हजार से 17600 रुपये के बीच होगा. वहीं लाइट मोटर व्हीकल के लिए यह 10 हजार से 15100 रुपये होगा. तिपहिया वाहनों की बात की जाए तो यह 8 हजार से 12200 रुपये होगा. BMC के अनुसार यह जुर्माना समय पर नहीं चुकाने पर इसमें हर दिन लेट पेमेंट फीस भी जोड़ी जाएगी.

अब मुंबई में अपनी कार पार्क करने से पहले 100 बार सोचिए गा. क्योंकि अब यदि मुंबई में आपने नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी की है तो आप पर 5 हजार से लेकर 23 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. कार के लिए ये जुर्माना अधिकतम 15000 है. बता दें कि ये नए नियम रविवार से ही लागू किए जा रहे हैं. नियम पब्लिक पार्किंग स्पॉट के और 20 बेस्ट डिपो के 500 मीटर के दायरे में लागू माना जाएगा.

जुर्माने में गलत पार्किंग के साथ ही वाहन को उठा कर ले जाने का खर्च भी शामिल होगा. दो पहिया वाहनों की बात की जाए तो यह 5 हजार से 8300 रुपये होगा, वहीं बड़े वाहनों के संबंध में यह 15 हजार से 23250 रुपये तक होगा. छोटे वाहनों के लिए जुर्माना 11 हजार से 17600 रुपये के बीच होगा. वहीं लाइट मोटर व्हीकल के लिए यह 10 हजार से 15100 रुपये होगा. तिपहिया वाहनों की बात की जाए तो यह 8 हजार से 12200 रुपये होगा. BMC के अनुसार यह जुर्माना समय पर नहीं चुकाने पर इसमें हर दिन लेट पेमेंट फीस भी जोड़ी जाएगी.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया