महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत से जुड़ा है, जिन्होंने सूबे में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना औरंगजेब के शासन से कर दी है। संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन को औरंगजेब से भी बदतर बताया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस सरकार के कारण किसान अपनी जान दे रहे हैं।