दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. भाजपा ने अभी तक 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. कल ही उम्मीदवार की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे.