लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने गुजरात से 4 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इन चारों निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे फेज में चुनाव होनेवाले है। इसके साथ ही बीजेपी ने गुजरात के तालाला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। गुजरात में लोकसभा की 26, सीटें है और बीजेपी की कोशिश प्रदेश में क्लीन स्वीप की है।
पाटन से बीजेपी ने भरतसिंह डाभी ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। जूनागठ से राजेशभाई चुडास्मा को, आणंद से मितेशभाई पटेल को और छोटा उद्दयपुर से गीताबेन रथवा को उम्मीदवार बनाया गया है। छोटा उद्दयपुर की सीट आरक्षित है। तालाला उपचुनावों के लिए जसाभाई बारड को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने गुजरात से 4 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इन चारों निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे फेज में चुनाव होनेवाले है। इसके साथ ही बीजेपी ने गुजरात के तालाला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। गुजरात में लोकसभा की 26, सीटें है और बीजेपी की कोशिश प्रदेश में क्लीन स्वीप की है।
पाटन से बीजेपी ने भरतसिंह डाभी ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। जूनागठ से राजेशभाई चुडास्मा को, आणंद से मितेशभाई पटेल को और छोटा उद्दयपुर से गीताबेन रथवा को उम्मीदवार बनाया गया है। छोटा उद्दयपुर की सीट आरक्षित है। तालाला उपचुनावों के लिए जसाभाई बारड को उम्मीदवार घोषित किया गया है।