2014 का लोकसभा चुनाव में भाजप और वडाप्रधान पद के उमेदवार नरेन्द्र मोदी बहोत उत्साह के साथ मेनिफेस्टो जारी किया था. जब कोंग्रेस की युपीए की सरकार को हटाने के लिए जो मेनिफेस्टो तैयार किया था. जिस में से बहोत सारे मुद्दे सामेल थे 2019 के चुनाव में नहीं है. सूत्रों को कहेना है की ऐसा नहीं है की बचन दिए वो पूरा हो गया है की अब ऐसे मुद्दा की जरुर नहीं है. फिर हाल तो भाजप तो ऐसे मानती है की अभी कोई मुद्दाओ की जरुरत नहीं...! ऐसे मुद्दा पे मोंधवारी नियत्रंण, हर साल 2 करोड़ रोजगार, काला धन विदेश से वापस लाना, बेंको की एनपीए कम करना... के समावेश होता है.
2014 का लोकसभा चुनाव में भाजप और वडाप्रधान पद के उमेदवार नरेन्द्र मोदी बहोत उत्साह के साथ मेनिफेस्टो जारी किया था. जब कोंग्रेस की युपीए की सरकार को हटाने के लिए जो मेनिफेस्टो तैयार किया था. जिस में से बहोत सारे मुद्दे सामेल थे 2019 के चुनाव में नहीं है. सूत्रों को कहेना है की ऐसा नहीं है की बचन दिए वो पूरा हो गया है की अब ऐसे मुद्दा की जरुर नहीं है. फिर हाल तो भाजप तो ऐसे मानती है की अभी कोई मुद्दाओ की जरुरत नहीं...! ऐसे मुद्दा पे मोंधवारी नियत्रंण, हर साल 2 करोड़ रोजगार, काला धन विदेश से वापस लाना, बेंको की एनपीए कम करना... के समावेश होता है.