कर्नाटक में कांग्रेस-JDS की गठबंधन सरकार गिर चुकी है. कल शाम राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ग्रहण कर ली है. अब सत्ता में आने के ठीक एक दिन बाद राज्य में भाजपा हावी होती दिखाई दे रही है. अब भाजपा सदन के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को कहा कि अगर वह अपनी इच्छा से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो पार्टी यह कदम उठा सकती है. उन्होंने बताया कि रमेश कुमार को पद छोड़ने के लिए सरकार की तरफ से साफ संदेश दे दिया गया है, जिसपर परंपरागत रूप से सत्ताधारी पार्टी के सदस्य आसीन होते रहे हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस-JDS की गठबंधन सरकार गिर चुकी है. कल शाम राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ग्रहण कर ली है. अब सत्ता में आने के ठीक एक दिन बाद राज्य में भाजपा हावी होती दिखाई दे रही है. अब भाजपा सदन के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को कहा कि अगर वह अपनी इच्छा से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो पार्टी यह कदम उठा सकती है. उन्होंने बताया कि रमेश कुमार को पद छोड़ने के लिए सरकार की तरफ से साफ संदेश दे दिया गया है, जिसपर परंपरागत रूप से सत्ताधारी पार्टी के सदस्य आसीन होते रहे हैं.