दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी गुपचुप तरीके से वोटर्स का नाम हटाने का प्रयास कर रही है. केजरीवाल का दावा है कि शाहदरा विधानसभा में पिछले एक महीने में भाजपा ने लगभग 11,018 वोटर्स के वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स दिए हैं, और यह सिलसिला अभी भी जारी है.