कर्नाटक संकट के बीच सरकार बचाने की जुगत में जुटी कांग्रेस ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्यसभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने गुरुवार की देर रात भाजपा और उसके नेताओं पर संविधान की परवाह न करने का आरोप लगाया.
आजाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार सिर्फ धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म करने के लिए ही सत्ता में आई है. आजाद ने कहा कि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य एक राजनीतिक पार्टी है. यह कहीं से भी लोकतंत्र और संविधान के अनुरूप नहीं.
कर्नाटक संकट के बीच सरकार बचाने की जुगत में जुटी कांग्रेस ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्यसभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने गुरुवार की देर रात भाजपा और उसके नेताओं पर संविधान की परवाह न करने का आरोप लगाया.
आजाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार सिर्फ धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म करने के लिए ही सत्ता में आई है. आजाद ने कहा कि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य एक राजनीतिक पार्टी है. यह कहीं से भी लोकतंत्र और संविधान के अनुरूप नहीं.