Added on : 2019-03-17 19:10:12
भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश की 54 सीटो की उमेदवार के नाम घोषित किया है. आंध्रप्रदेश में भी 123 सीटो पर अपना उमेदवारो का नाम घोषित किया है. आंध्रप्रदेश में 11 एप्रिल को वोटिंग होने वाला है और अरुणाचल प्रदेश में 60 सीटो पर 11 एप्रिल में वोटिंग होगा.