केबीसी में बिनीता जैन ने शानदार खेल खेला. उन्होंने 1 करोड़ की रकम जीत ली है. इसी के साथ वे केबीसी सीजन 10 में 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. रकम जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने बिनीता को चेक दिया. इसके बाद बिनीता ने अमिताभ को एक खास किस्म का आसामी गमछा गिफ्ट किया. अमिताभ ने उस गमछे को पहन लिया.
गेम आगे बढ़ा और बिनीता के सामने 7 करोड़ के सवाल के लिए प्रश्न आया. प्रश्न था कि 1867 में किसने पहले स्टॉक टिकर का अविष्कार किया था. बिनीता को इस सवाल का आइडिया नहीं था. यहां तक उन्हें ये भी नहीं पता था कि स्टॉक टिकर का मतलब क्या होता है. उन्होंने यहीं पर गेम क्विट कर दिया और एक करोड़ रुपए के साथ वापस लौटना मुनासिब समझा.'
केबीसी में बिनीता जैन ने शानदार खेल खेला. उन्होंने 1 करोड़ की रकम जीत ली है. इसी के साथ वे केबीसी सीजन 10 में 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. रकम जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने बिनीता को चेक दिया. इसके बाद बिनीता ने अमिताभ को एक खास किस्म का आसामी गमछा गिफ्ट किया. अमिताभ ने उस गमछे को पहन लिया.
गेम आगे बढ़ा और बिनीता के सामने 7 करोड़ के सवाल के लिए प्रश्न आया. प्रश्न था कि 1867 में किसने पहले स्टॉक टिकर का अविष्कार किया था. बिनीता को इस सवाल का आइडिया नहीं था. यहां तक उन्हें ये भी नहीं पता था कि स्टॉक टिकर का मतलब क्या होता है. उन्होंने यहीं पर गेम क्विट कर दिया और एक करोड़ रुपए के साथ वापस लौटना मुनासिब समझा.'