बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी के फैसले के दौरान राज्य में लाखों लीटर शराब जब्त की गई। अब खबर ये आ रही है कि जब्त की गई शराब की खेप मालखाने में रखे-रखे चूहे गटक गए। दरअसल ये शराब अवैध तरीके से कहीं सप्लाई कर दी गई होगी, लेकिन पुलिस यह कहेकर बचने की कोशिश कर रही है की शराब चूहे गटक गए। करीब 9 लाख लीटर शराब मालखाने से चूहों द्वारा गटके जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन उसे मानना मुश्किल है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी के फैसले के दौरान राज्य में लाखों लीटर शराब जब्त की गई। अब खबर ये आ रही है कि जब्त की गई शराब की खेप मालखाने में रखे-रखे चूहे गटक गए। दरअसल ये शराब अवैध तरीके से कहीं सप्लाई कर दी गई होगी, लेकिन पुलिस यह कहेकर बचने की कोशिश कर रही है की शराब चूहे गटक गए। करीब 9 लाख लीटर शराब मालखाने से चूहों द्वारा गटके जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन उसे मानना मुश्किल है।