बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह राज भवन पहुंचे. आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंच गए थे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया था. उसके बाद राजभवन में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल रात में दिल्ली से पटना लौट चुके हैं. आज यानी 31 दिसंबर की सुबह अभी थोड़ी देर पहले नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में औपचारिक मुलाकात की. साथ में उन्होंने वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से भी मुलाकात की और उन्हें विदाई दी. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार का शॉल देकर स्वागत किया, वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप सौंपा.आरिफ मोहम्मद खान बुधवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.